GA4-314340326 सिल्ली में भीषण सड़क हादसा, चाचा-भतीजे की मौत

सिल्ली में भीषण सड़क हादसा, चाचा-भतीजे की मौत


घायल को अस्पताल ले जाने के लिए कार में चढ़ाते लोग।
अनूप महतो/सिल्ली (रांची): सिल्ली-बंता टिकर पथ पर सोमवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। लोवादाग घाटद्वार पहाड़ माझ के समीप सोमवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एक अनियंत्रित हाइवा ने स्कूटी सवार चाचा-भतीजे को अपनी चपेट में ले लिया। इस हृदयविदारक दुर्घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

अलकतरा लदे हाइवा ने कुचला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अलकतरा लदा हाइवा बंता की ओर से आ रहा था। लोवादाग घाटद्वार के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे स्कूटी सवारों को रौंदते हुए हाइवा सड़क पर ही पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया। एंबुलेंस के जरिए एक युवक को तत्काल सामुदायिक अस्पताल सिल्ली भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल व्यक्ति की हल्की चलती सांसों को देख उन्हें आनन-फानन में मुरी स्थित सिंगपुर नर्सिंग होम ले जाया गया, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था; उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान: इस हादसे ने लोवादाग गांव के दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

 * विवेक कुमार (29 वर्ष): पूर्व सैनिक राजेंद्र प्रसाद महतो के पुत्र।

 * मुरलीधर महतो (50 वर्ष): लोवादाग के वार्ड सदस्य।

रिश्ते में विवेक और मुरलीधर चाचा-भतीजा थे। एक ही परिवार के दो सदस्यों की अचानक मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया।

लोवादाग गांव में पसरा मातम

एक होनहार युवा और एक सक्रिय जन प्रतिनिधि की इस असामयिक मृत्यु से पूरे सिल्ली प्रखंड के लोवादाग गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की अनियंत्रित गति पर गहरा रोष व्यक्त किया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

देखिए घटनास्थल का वीडियो 





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने