GA4-314340326 गिरिडीह : क्रिकेट में पत्रकारों ने प्रशासन को दी करारी शिकस्त

गिरिडीह : क्रिकेट में पत्रकारों ने प्रशासन को दी करारी शिकस्त

 

कप के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी।
अमित सहाय/गिरिडीह : झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में, शुक्रवार को गिरिडीह स्टेडियम में प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच की शुरुआत उपायुक्त रामनिवास यादव (प्रशासन एकादश के कप्तान) और अरविंद अग्रवाल (पत्रकार एकादश के कप्तान) के बीच टॉस से हुई। टॉस जीतकर प्रशासन एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवरों में, प्रशासन एकादश की टीम ने 9 विकेट खोकर 161 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। डीसी रामनिवास यादव ने 18 रन, एसपी डॉ. विमल कुमार ने 25 रन, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने 12 रन बनाए, जबकि 'टाइगर' ने सर्वाधिक 35 रनों की शानदार पारी खेली।

पत्रकार एकादश की धमाकेदार जीत

जवाबी पारी खेलने उतरी पत्रकार एकादश ने शुरू से ही बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज नीरज तिवारी और अजय कुमार सिंह की जोड़ी ने शानदार तालमेल दिखाया और मैच को एकतरफा बना दिया।

पत्रकार एकादश ने केवल 13वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर प्रशासन एकादश को करारी शिकस्त दी और मैच जीत लिया।

 * जीत के नायक: पत्रकार टीम की ओर से नीरज तिवारी ने 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जबकि अजय कुमार सिंह 45 रनों पर नाबाद रहे।

पुरस्कार वितरण और सम्मान

मैच के समापन पर, उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार ने पत्रकार टीम के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, कप्तान अरविंद कुमार सहित पूरी टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया।

 * मैन ऑफ द मैच: नीरज तिवारी (पत्रकार एकादश)

 * बेस्ट विकेट कीपर: उपायुक्त रामनिवास यादव

 * बेस्ट कैच: पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार

इस मौके पर डीसी रामनिवास यादव ने पत्रकारों को जीत की बधाई दी और कहा कि इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले ने न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय को भी मजबूत किया है।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने