GA4-314340326 एलआईसी ब्रांच टू में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 63 यूनिट का हुआ संग्रहण

एलआईसी ब्रांच टू में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 63 यूनिट का हुआ संग्रहण

 एलआईसी ब्रांच टू में रक्तदान करते आईईएजेडी के सदस्यगण।

  RANCHI। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ब्रांच टू पुरुलिया रोड, रांची में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंश्योरेंस इम्पलायज एसोसिएशन जमशेदपुर डिवीजन (आईईएजेडी) के रांची यूनिट की ओर से आयोजित शिविर में कुल 63 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ। आईईएजेडी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इसका आयोजन रिम्स ब्लड बैंक के डॉक्टर दीपिका पांडेय और डॉक्टर चंद्रभूषण के सौजन्य से किया गया। इसका उद्घाटन जमशेदपुर मंडल से आईं वरीय पदाधिकारी क्षमा गांधी तथा ब्रांच टू की वरीय शाखा प्रबंधक सुषमा तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे जरूरतमंद लोगों की महत्वपूर्ण जिंदगी बचाई जा सकती है। कहा कि रक्तदान से शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। साथ ही रक्तदान करने वालों को अच्छा कार्य करने का मानसिक संतोष भी होता है। इसके आयोजन में आईईएजेडी के आशीष कुमार दास, मनोज मिंज, मुनव्वर वसी, प्रसून सेनगुप्त, नरेश महतो, मनोज झा आदि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने