![]() |
| केल्विन को मैन आफ द मैच का पुरस्कार देते मुख्य अतिथि। |
केल्विन का तूफान, 6 मिनट में पूरी की हैट्रिक
पूरे मैच में केल्विन का प्रदर्शन 'जादुई' रहा। उनकी तेज रफ्तार, उत्कृष्ट बॉल स्किल और सटीक पावर ने पारेपाट की डिफेंस लाइन को ध्वस्त कर दिया।
पहला हाफ कांटे का रहा, लेकिन इंजुरी टाइम में केल्विन के बेहतरीन असिस्ट पर आगमलाल मुंडा ने पहला गोल दागकर कांके को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में, केल्विन ने अपना 'गियर' बदला और स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया।
- उन्होंने 43वें मिनट में अपना पहला गोल दागा।
- सिर्फ एक मिनट बाद, 44वें मिनट में दूसरा गोल मारकर स्कोर 3-0 किया।
- और 49वें मिनट में, उन्होंने हाफ ग्राउंड से गेंद लेकर दौड़ते हुए शानदार गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
केल्विन की इस हैट्रिक ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। 69वें मिनट में, सुनील ने टीम के लिए पांचवां और अंतिम गोल कर कांके की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की।
केल्विन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार
मैच के बाद, केल्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह सम्मान मुख्य मुख्य अतिथि बर्डमैन आफ झारखंड पन्नालाल महतो और व्यवसायी सह आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव मोहसिन खान ने प्रदान किया।
आज कांके व चित्तरकोटा के बीच फाइनल मुकाबला
अब, 20वां चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच सोमवार को अपराहन ढाई बजे से अंश क्लब कांके और चित्तरकोटा एफसी (Chitarkota FC) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अनगड़ा स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक रोमांचक खेल का वादा करता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आजसू नेता वनमाली मंडल, नईम अंसारी और पर्यावरणविद निखिल मेहुल भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेंद्र शाही मुंडा, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामसाय मुंडा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.