GA4-314340326 सिल्ली : विधायक की पहल पर काछीपाड़ा की समस्याएं होंगी दूर

सिल्ली : विधायक की पहल पर काछीपाड़ा की समस्याएं होंगी दूर


पब्लिक के सामने CSR Head से मोबाइल फोन पर बात करते विधायक अमित महतो।
अनूप महतो / सिल्ली (रांची ) : हिंडालको (HINDALCO) कंपनी परिसर स्थित काछीपाड़ा नया बाजार के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मूलभूत समस्याओं- खासकर बिजली, पानी और रास्ते की समस्या पर विधायक अमित महतो ने रविवार को त्वरित कार्रवाई की।

जन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए विधायक महतो स्वयं काछीपाड़ा पहुंचे और स्थानीय लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। लोगों ने उन्हें बताया कि आने-जाने के लिए उचित रास्ते की कमी और अनियमित बिजली-पानी की आपूर्ति के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

समस्याएं सुनकर तुरंत CSR Head को किया फोन 

समस्याओं से अवगत होने के तुरंत बाद, विधायक अमित महतो ने मौके से ही हिंडालको कंपनी के सीएसआर (CSR) हेड अनिल सिंह से मोबाइल फोन पर बात की। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कंपनी को मानवीय आधार पर तत्काल इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए, क्योंकि लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता। उन्होंने निर्देश दिया कि "हर हाल मे इन लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए।"

सुनिए पूरी बातचीत 



हिंडालको ने दिया जल्द काम शुरू करने का भरोसा 

विधायक के हस्तक्षेप के बाद, सीएसआर हेड अनिल सिंह ने सकारात्मक रुख अपनाया। उन्होंने विधायक को आश्वासन दिया कि आपके (विधायक) निर्देश को प्राथमिकता के आधार पर रास्ते से लेकर बिजली-पानी की समस्या तक का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही कार्ययोजना बनाकर काम शुरू किया जाएगा।

इस दौरान, विधायक के साथ झामुमो नेता मंजीत साहू, डॉ. वकील महतो, मनोरंजन महतो, संतोष महतो, किसलय महतो और सतीश महतो सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। 






Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने