![]() |
| गिरफ्तार ठगों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी। |
गुप्त सूचना पर खंडोली डैम के पास छापेमारी
साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता में इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक (SP) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी खंडोली डैम के पास शहरपुरा जंगल में की गई।
ऐसे बनाते थे गर्भवती महिलाओं को शिकार
साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शंकर कुमार वर्मा (29) और धनुषधारी प्रसाद वर्मा (25), जो लाछुवाडीह, बेंगाबाद के निवासी हैं, को मौके से दबोच लिया।
* ठगी का तरीका: पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे खुद को आंगनबाड़ी विभाग का अधिकारी बताकर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ की राशि दिलाने का झांसा देते थे।
* ठगी की रकम का उपयोग: वे ठगी गई राशि का उपयोग मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन खरीदारी में करते थे।
पुलिस ने ये सामान किए जब्त
पुलिस ने मौके से साइबर अपराध से जुड़े महत्वपूर्ण उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं- * तीन मोबाइल फोन * तीन सिम कार्ड * तीन एटीएम कार्ड * दो आधार कार्ड * एक पैन कार्ड, एक श्रम कार्ड और एक वोटर कार्ड
छापेमारी दल में शामिल थे ये अधिकारी
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाले छापेमारी दल में थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के अलावा उपनिरीक्षक पुनित गौतम, गुंजन कुमार, राम प्रवेश यादव, संजय मुखियार एवं पुलिस लाइन के सशस्त्र बल शामिल थे।
डीएसपी आबिद खान की आम जनता से अपील
साइबर डीएसपी आबिद खान ने जोर देकर कहा कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि "किसी भी अनजान कॉल, लिंक या व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाना या स्थानीय पुलिस को दें।"

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.