angara(ranchi) जोन्हा में तीन दिवसीय(20-22 अक्टूबर) शुभ संदेश एवं प्रार्थना सभा को लेकर रविवार को तैयारी बैठक हुआ। कार्यक्रम की चल रही तैयारी की समीक्षा बैठक भ्रष्टाचार मुक्ति संघ के केन्द्रीय सचिव अश्वन तिर्की की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछले दिनों जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा इस कार्यक्रम का विरोध जताने पर चर्चा की गई। अश्वन तिर्की ने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच के अधिकारियों ने बगैर कोई जांच पड़ताल किए ही शुभ संदेश एवं प्रार्थना सभा कार्यक्रम का विरोध कर दिया। गलत अफवाह फैलाया जा रहा है कि धर्मांतरण कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। वास्तव में जनजाति सुरक्षा मंच व अन्य आदिवासी संगठन के द्वारा माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है। हर हाल में प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। इस अवसर पर महेश उरांव, सुनीता तिर्की, मुन्नी तिर्की, कार्तिक तिर्की, संजय उरांव, सामुएल लकड़ा, इलिजायर लकड़ा, सोनू उरांव, मंजू देवी, आशा लकड़ा, मेसी लकड़ा, सिमोन लकड़ा, महेन्द्र तिर्की, रीना तिर्की, राजू तिर्की, बीरबल उरांव आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.