GA4-314340326 Big breaking : गोंदलीपोखर में दिनदहाड़े 26 लाख रुपए के सोने की लूट

Big breaking : गोंदलीपोखर में दिनदहाड़े 26 लाख रुपए के सोने की लूट

 

लूट के बाद दुकान के आगे जमा भीड़
अनिल कुमार चौधरी/ Angara (Ranchi): गोंदलीपोखर स्थित रुचि ज्वेलर्स में शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे लूट की एक बड़ी वारदात हुई। बाइक पर आए दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। लूट की यह घटना उस समय हुई जब ज्वेलर्स के मालिक शेखर सोनी अपनी दुकान के ऊपर बने घर से नीचे उतरकर दुकान खोल रहे थे। दुकान खोलने के बाद, शेखर सोनी ने अपने साथ लाए जेवरात से भरा झोला को दुकान के अंदर रैक के ऊपर रखा। इसी दौरान, एक युवक अचानक दुकान के अंदर घुसा और झोला छीनकर भाग गया।

​बताया जा रहा है कि इस झोले में लगभग ₹26 लाख मूल्य के सोने के जेवरात और ₹60 हजार नकद मौजूद थे। हालांकि, लूटे गए जेवरात के कुल मूल्य का सही-सही आकलन अभी किया जा रहा है।

​लुटेरों का भागना और पहचान

  • ​झोला छीनने वाला लुटेरा भागकर पहले से ही हेलमेट पहने एक साथी के पास पहुंचा, जिसने मोटरसाइकिल स्टार्ट करके रखी हुई थी।
  • ​लूट को अंजाम देने के बाद, दोनों बाइक सवार लुटेरे रांची की ओर भाग निकले।
  • ​दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में झोला छीनने वाले लुटेरे का चेहरा स्पष्ट रूप से कैद हो गया है।
  • ​घटना को अंजाम देने से पहले, एक लुटेरा दुकान के बाहर खड़ा होकर लगातार मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था, जिससे यह प्रतीत होता है कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे।

पुलिस की कार्रवाई

​इस घटना की जानकारी तत्काल अनगड़ा थाना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान और उनकी धर-पकड़ के प्रयास कर रही है। गोंदली पोखर जैसे व्यस्त बाजार में दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज लूट की घटना से स्थानीय लोग हैरान और भयभीत हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم