![]() |
| मृतका ममता देवी |
जांच चल रही, एक दो दिन में हो जाएगा क्लीयर: थाना प्रभारी
इधर अनगड़ा थाना की पुलिस लगातार मामले की तफतीश में जुटी रही। सिल्ली थाना प्रभारी अनुज उरांव, इंस्पेक्टर हंसे उरांव व अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार ने फिर से घटनास्थल का मुआयना किया। इस मामले को लेकर पुलिस लालू के भगीना सुदामा से भी पूछताछ की। थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुदामा से पूछताछ किया गया है। लालू से पूछताछ के बाद एक दो दिनों में मामला क्लीयर हो जाएगा।
सुदामा को भी मारने का था प्लान, भागकर बचाया जान
सुदामा को भी मारने का था प्लान दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि भगीना सुदामा को भी मारने का प्लान बनाया गया था। लेकिन सुदामा ने घर से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। सोमवार को लालू ने अपने धान के खेत में सुदामा को बुलाया। धान के खेत में ही सुदामा को माफी मंगवाया। इसके बाद उसे घर लाया। घर में लालू करमाली, उसका भाई विशेश्वर करमाली व पिता गोविन्द करमाली ने फिर से सुदामा को पीटा। इसी पिटाई की जानकारी ममता ने अपने स्वजनों को दी। सुदामा वहां से किसी तरह से वह जान बचाकर भागा। इसके बाद चूंकी बचपन से ही सुदामा अपने मामा के यहां रहता था इसलिए वह उसकी काफी इज्जत भी करता था। सुदामा के भाग जाने के बाद गुस्से में लालू अपने घर गया और पत्नी की चाकू व बैठी(फसुल) से गोदकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में सुदामा को फंसाने के लिए स्वंय गला का चमड़ी रेत लिया। जब उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया जा रहा था तो वह अपना वीडीओ बयान भी दर्ज करा रहा था।
.jpeg)
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.