GA4-314340326 NGT की रोक के बावजूद बालू का अवैध कारोबार जारी: सिल्ली में 6 वाहन जब्त

NGT की रोक के बावजूद बालू का अवैध कारोबार जारी: सिल्ली में 6 वाहन जब्त

 राहू के अंचल अधिकारी ने की छापेमारी, वाहन मालिकों समेत कई पर कार्रवाई

सिल्ली थाने परिसर में जाता जब्त हाइवा।
सिल्ली (रांची): राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा 15 अक्टूबर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगाए जाने के बावजूद, सिल्ली थाना क्षेत्र के राढू नदी (Radhu River) में बालू का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। इसी क्रम में, रविवार सुबह राहे अंचलधिकारी (CO) ने पोगड़ा घाट पर औचक छापेमारी करते हुए अवैध बालू लोडिंग में लगे 3 टर्बो हाइवा और 3 ट्रैक्टरों को जब्त किया।

जब्त वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की तैयारी

अंचलधिकारी राहे ने जब्त किए गए सभी छह वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पकड़े गए टर्बो हाइवा के मालिकों की पहचान

 * कोकर, रांची निवासी अभिषेक तिवारी

 * जोन्हा निवासी प्रेम साहू और करण फटीक

इनके अतिरिक्त, जब्त किए गए तीनों ट्रैक्टरों के मालिक भी जोन्हा क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं।

रात के अंधेरे में सक्रिय बालू माफिया

सूत्रों के अनुसार, एनजीटी की रोक का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र के कई बालू कारोबारी सक्रिय हैं। झाबरी, लोवादाग, बासुडीह, बिंदीटांड और पतराहातु के बालू कारोबारी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर राढू नदी के झाबरी और बड़ाईक टांड बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू उठाव कर रहे हैं। यह अवैध बालू धड़ल्ले से गोला भेजा जा रहा है, जहां इसे मनचाहे दामों पर बेचा जा रहा है।

प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक इस सिंडिकेट पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक अवैध उत्खनन जारी रहेगा।

वीडियो में देखें तीन सिल्ली थाने में गए






Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم