GA4-314340326 रेल टेका का साइड इफेक्ट: आदिवासी समाज किसी भी चुनाव में महतो जाति के उम्मीदवार को वोट नही देगा

रेल टेका का साइड इफेक्ट: आदिवासी समाज किसी भी चुनाव में महतो जाति के उम्मीदवार को वोट नही देगा

विरोध मार्च निकालते आदिवासी संगठन 
angara(ranchi)  कुरमी समाज के शनिवार को हुए रेल टेका कार्यक्रम के विरोध में अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा में विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़े लोगों ने विरोध मार्च निकाला। शनिवार की दोपहर एक बजे से रांची-मुरी मार्ग में अमरूद बगान बिरसा मोड़ से जोन्हा बाजार टांढ काशीडीह तक पदयात्रा की गई जो एक संकल्प सभा में बदल गया। इसमें काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। संकल्प सभा में आदिवासी समाज ने किसी भी चुनाव में महतो जाति के उम्मीदवार को वोट नही देने का आहवान किया। इसका नेतृत्व ग्रामप्रधान अमित सिंह मुंडा उर्फ गडाम कर रहे थे।

लोस, विस, पंचायत चुनाव, निकाय चुनाव सहित अन्य चुनाव में कुरमी जाति के उम्मीदवार का बहिष्कार 

गडाम ने कहा कि लोस, विस, पंचायत चुनाव, निकाय चुनाव सहित अन्य चुनाव में कुरमी जाति के उम्मीदवार का बहिष्कार करते हुए वोट नही देगा। विरोध मार्च पदयात्रा के दौरान लगातार कुरमी जाति को अजजा में शामिल करने के किसी भी कवायद का विरोध कर रहे थे। गडाम ने कहा कि कुरमी समाज आदिवासियों के जमीन, आरक्षण, नौकरी व राजनैतिक अधिकार पर कब्जा करने के लिए आदिवासी बनना चाहते है। हर हाल में इसका विरोध होगा। इस अवसर पर बबुआ मानकी, मुखिया कृष्णा मुंडा, हरदयाल मुंडा, धर्ममाता चारी उरांव, सीताराम पातर, गणेश बेदिया, भगत सिंह भोगता, राजू उरांव, सुभाष बेदिया, सुभाष पातर, सुकरा उरांव, योगेन पातर, विशू उरांव, दिनेश महली, गुडडू बेदिया, दिवाकर बेदिया, विषम सिंह मानकी, संजय मुंडा, मोचीराम मुंडा, सुकरमनी देवी, एतवारी देवी, अनिता देवी, फूलासो देवी आदि उपस्थित थे।ं

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم