GA4-314340326 प्राइमरी स्तर के प्रतियोगी परीक्षा के लिए बीसा के सरकारी स्कूलों के बच्चों का हुआ एटीटयूड टेस्ट

प्राइमरी स्तर के प्रतियोगी परीक्षा के लिए बीसा के सरकारी स्कूलों के बच्चों का हुआ एटीटयूड टेस्ट

टेस्ट दे रहे बच्चें
angara(ranchi)  शिक्षा विकास समिति के द्वारा शनिवार को बीसा पंचायत के सरकारी स्कूलों के कक्षा 3-8 वर्ग के बच्चों का एटीटयूड टेस्ट(परीक्षा) लिया गया। इसमें बीसा पंचायत के 10 स्कूलों के 392 बच्चें शामिल हुए। शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष प्रो. सत्यदेव मुंडा ने बताया कि इस टेस्टका उददेश्य सरकारी स्कूलों में पढ़नेवालों बच्चों को प्राइमरी स्कूल स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कराना व मानसिक विकास करना। इस टेस्ट के माध्यम से बच्चों को एकलव्य आवासीय विद्यालय, नेतरहाट विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के तरीके बताए गए। परीक्षा के माध्यम से बच्चों को पैटर्न, रोल नंबर लिखने के तरीके सहित अन्य जानकारी दी गई। सभी वर्ग के टाप थ्री बच्चों को रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा को सफल बनाने में शिक्षा विकास समिति के उपाध्यक्ष-रंथू भोगता, सचिव-नारायण मुंडा, संरक्षक-शिवा कुमार महतो, सुकरा मुंडा कोषाध्यक्ष-प्रकाश लोहरा सहित बीसा मुखिया मंजोती देवी, उपमुखिया संजय भोगता, पंसस मानेश्वर मुंडा, ग्राम प्रधान-उमेश कुमार बड़ाईक, कमलाकांत मुंडा, मीडिया प्रभारी-अजय करमाली, नान्हु मुंडा, बिरसा बेदिया, अजय मुंडा, जगदीश बेदिया, अनीता तिर्की, माला देवी, तिरुलाल बेदिया, जीदन लकड़ा, शालिखराम लोहरा, फतरु उरांव, दशरथ बेदिया, धरमशिला महतो, कमल बेदिया, हर्षनाथ भोगता, विजय मुंडा आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم