GA4-314340326 एसएसबी के भाइयों को कौशल विकास केन्द्र की बहनों ने बांधी राखी

एसएसबी के भाइयों को कौशल विकास केन्द्र की बहनों ने बांधी राखी

angara(ranchi)  सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 26 वाहिनी मुख्यालय अनगड़ा में शनिवार को रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। वाहिनी कमांडेंट राजीव भटट सहित एसएसबी के अधिकारियों व जवानों को कौशल विकास केन्द्र टाटीसिलवे की 33 बहनों ने राखी बांधा। भाइयों ने अपने बहनों का आजीवन रक्षा करने का संकल्प लिया। कमांडेंट ने कहा कि रक्षा बंधन जैसा पावन पर्व समाज में आपसी विश्वास, भाईचारे और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करता है। सशस्त्र सीमा बल हमेशा बहनों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने