![]() |
क्या है मामला..कक्षा दशम के कुछ छात्र बार बार कहने के बावजूद अपने अपने लंबे बाल कटवाकर नही आए थे। इससे नाराज स्कूल प्रबंधन ने वैसे विद्यार्थियों को चिन्हित कर सीनियर छात्रों से बाल कटवाया। इसी बीच चिलदाग निवासी कक्षा दशम ए की उक्त् छात्रा ने आरोप लगाया कि कक्षा दशम बी का एक आदिवासी छात्र ने आपत्तिजनक शब्द कहा है। बस फिर क्या था स्कूल प्रबंधन ने बगैर पक्ष जाने छात्र को जमकर पीटा। इसी बीच स्कूल का मध्यांतर हो गया। छात्रा के साथ पढ़नेवाले उसके एक अन्य भाई ने मोबाइल से इसकी जानकारी अपने भाइयों को दी। तत्काल छात्रा के भाई, चाचा, पिताजी व एक अन्य संबंधी स्कूल पहुंचे। प्रिंसिपल चेंबर के पास खड़ा छात्र को खींचकर बाहर निकाला व लात-जूतों से जमकर पिटाई शुरू कर दी। तीन-चार बार उठाकर पटका गया। जबतक छात्र बेहोश नही हो गया उसकी पिटाई जारी रही। पिटता छात्र बचाओ बचाओ चिल्लाता रहा लेकिन कोई बचाने नही आया।
छात्रा के भाइयों ने पीटा, आज बुलाया बैठक: प्रिंसिपल संगीता रवि
स्कूल के प्रिंसिपल संगीता रवि ने कहा कि अचानक से छात्रा के भाई व अन्य स्कूल आया और छात्र की जमकर पिटाई शुरू कर दी। जबतक हमलोग कुछ समझ पाते छात्र बेहोश हो चुका था। गुरूवार को इस मामले को लेकर दोनों पक्ष के अभिभावकों को बुलाया गया है।
बेहोश होने तक पीटा: पीड़ित छात्र
इधर पीड़ित छात्र ने फोन पर बताया कि वह तो छात्रा को जानता तक नही है। उसने कुछ भी अपशब्द नही बोला। लेकिन मुझे जमकर पीटा गया। कोई बचाने नही आया। पूरे शरीर में काफी अंदरूनी चोट लगी है। पूरा बदन दर्द कर रहा है। कल नोटिस देकर स्कूल बुलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.