GA4-314340326 विभिन्न विभाग व क्षेत्रों में बेहतर कार्यकरने वालों को स्वतंत्रता दिवस पर देवघर जिला प्रशासन करेगा सम्मानित

विभिन्न विभाग व क्षेत्रों में बेहतर कार्यकरने वालों को स्वतंत्रता दिवस पर देवघर जिला प्रशासन करेगा सम्मानित

* डीसी-एसपी ने की स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक

अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा।
Deoghar : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अजित पीटर डुंगडुंग की संयुक्त अध्यक्षता मेें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिले में स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने को लेकर बैठक की गई। इस दौरान डीसी ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व मुख्य कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ हीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु झंडोतोलन का समय, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। डीसी ने स्वतंत्रता दिवस की विभिन्न तैयारियों के अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न कार्यों के आयोजन करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने केकेएन स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के अलावा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अलावा वीर शहीदों एवं महान स्वतंत्रा सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह आयोजित होने वाली प्रभात फेरी एवं संध्या बेला में आयोजित होने वाली देशभक्ति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले मेें विभिन्न विभागों व क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त ने बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करने के साथ ही विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी कार्याे को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में इन्होंने की शिरकत 

बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार,  जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, गोपनीय पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, हेडक्वाटर डीएसपी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी, डीएमएफटी की टीम, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, एलडीएम, सार्जेण्ट मेजर, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, सदस्य व कर्मी आदि उपस्थित थे।




Deoghar district administration will honour those who have done better work in various departments and fields on Independence Day


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने