GA4-314340326 जशपुरिया पब्लिक स्कूल के चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता बनी परी महतो

जशपुरिया पब्लिक स्कूल के चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता बनी परी महतो

 

angara(ranchi) जशपुरिया पब्लिक स्कूल बीसा में बुधवार को राखी मेकिंग और चित्रकला प्रतियोगिता हुआ। इसका उददेयश् छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान, रचनात्मकता एवं कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। मुख्य अतिथि जशपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के संस्थापक जैलेंद्र कुमार थे। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में यूकेजी से कक्षा 8 के छात्र शामिल हुए। चित्रकला में प्रथम पुरस्कार परी महतो(यूकेजी), द्वितीय पुरस्कार दीपक कुमार(यूकेजी), तृतीय पुरस्कार मानिका कुमारी(यूकेजी), चतुर्थ पुरस्कार आकृति कुमारी महतो(यूकेजी), पंचम पुरस्कार निशा कुमारी(यूकेजी) रही। राखी मेकिंग में प्रथम पुरस्कार अमन कुमार महतो (कक्षा 5), द्वितीय पुरस्कार आर्यन मुंडा (कक्षा 3), तृतीय पुरस्कार लव्यांश कुमार महतो(कक्षा 8), चतुर्थ पुरस्कार श्रेया मुंडा(कक्षा 4), पंचम पुरस्कार शिप्रा लक्ष्मी(कक्षा 4) रही। इस अवसर पर रोहित कुमार महतो, रवि कुमार, वीरेन्द्र हजाम, फूलो देवी, अनन्या बड़ाइक, देव नारायण साहू, बसंती बड़ाईक, प्रियंका बड़ाईक, प्रीति बड़ाईक, श्वेतक बड़ाईक, नीतू प्रिया एक्का, मल्लिका कुमारी, संध्या कुमारी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने