GA4-314340326 देवघर में जल्द 450 बेड का एक और मेडिकल कॉलेज-अस्पताल बनेगा

देवघर में जल्द 450 बेड का एक और मेडिकल कॉलेज-अस्पताल बनेगा

* 100 सीटों पर होगा नामांकन, पीपीपी मोड में होगा अस्पताल का संचालन 
* मोहनपुर में 13 एकड़ जमीन चिह्नित 
* स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने लिया स्थल का जाएगा

स्थल का जायजा लेते स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार व अन्य।
Deoghar  : देवघर में बहुत जल्द एक और मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप यानि पीपीपी मोड पर सदर अस्पताल के साथ बहुत जल्द एक और मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, देवघर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी ने मोहनपुर प्रखंड के डहुआ मौजा में जमीन को चिन्हित किया। लगभग 13 एकड़ में 100 सीट का यहां मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है, जिसमें 420 बेड का हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाना है। डहुआ मौजा में लगभग 13 एकड़ जमीन को जनहित कर लिया गया है जिसमें 100 सीट का यहां मेडिकल कॉलेज बनेगा इसके अलावा सदर अस्पताल और इस जगह को लेकर 420 बेड का हॉस्पिटल बनेगा भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। क्योंकि यह पीपीपी मोड पर बना है तो प्रारंभ में 2 साल में अस्पताल बनेगा। इसके बाद 3 साल के बाद यहां मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जाएगा। कुल मिलाकर 5 साल में देवघर में एक और मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा।

Another 450-bed hospital will soon be built in Deoghar



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने