angara(ranchi) एसएसबी 26वीं वाहिनी अनगड़ा के द्वारा मंगलवार को अनगड़ा मुख्यालय में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। आईआरआईएस अस्पताल के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सिकों ने रोगियां की जांच कर दवा व चश्मा का वितरण किया। इसका उदघाटन कमांडेंट राजीव भटट व कमांडेंट मेडिकल डा. ब्रजेश कुमार ने किया। नेत्र जांच डा. डा. सागर सरकार व डा. दीक्षा ने किया। वाहिनी के जवानों व इनके स्वजनों, बच्चों की नेत्र जांच की गई। कुल 126 रोगियों का नेत्र जांच हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.