GA4-314340326 गाजे बाजे के साथ अनगड़ा थाना पुलिस ने यौन शोषण के फरार आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार

गाजे बाजे के साथ अनगड़ा थाना पुलिस ने यौन शोषण के फरार आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार

इश्तेहार चस्पां करते 
angara(ranchi)  अनगड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार को गाजे बाजे के साथ यौन शोषण के नामजद आरोपित सालहन निवासी सुनील करमाली पिता सहदेव करमाली के घर इश्तेहार चिपकाया। अचानक से गाजे बाजे के साथ पुलिस को आता देख आसपास के ग्रामीण भौंचक्क रह गए। पुलिस ने आरोपित के पड़ोसियों को मामले की जानकारी देते हुए सुनील के घर के दरवाजे में कोर्ट द्वारा जारी वारंट का इश्तेहार चस्पां किया। सुनील को 20 जून तक न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई  की जाएगी। सुनील पर नारायण सोसो अनगड़ा की एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। सुनील पहले से ही शादी-शुदा तीन बच्चों का पिता है। घटना के बाद से सुनील फरार चल रहा है। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस सुनील को गिरफतार नही कर सकी है। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि गाजे बाजे के साथ इश्तेहार चस्पां करना पुरानी परंपरा है। इससे आसपास के लोगों को आरोपित के अपराध की जानकारी तो होती ही है वारंट के बारे में भी बताया जाता है।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने