GA4-314340326 मां शारदा उवि का रिजल्ट शत प्रतिशत

मां शारदा उवि का रिजल्ट शत प्रतिशत

 

रजनी कुमारी

निर्मला कुमारी
angara(ranchi)  मां शारदा उवि गेतलसूद का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। निर्मला कुमारी 80 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है। वहीं रजनी कुमारी 70 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व अर्पित नीलेश एक्का 65 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।  प्रधानाचार्य संतोष कुमार, शिक्षक टहलू नायक, अजय करमाली, शिवशंकर बेदिया, शिक्षिका अलका कच्छप व सुनीता कुमारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने