 |
बाबा स्पोटिंग की टीम |
ilii(ranchi) सिल्ली स्टेडियम में चल रहे झारखंड प्रीमियर लीग के 14 वे दिन बुधवार को बाबा स्पोटिंग बनाम बोकारो तलेंगाना स्पोटिंग के बीच खेला गया। बाबा स्पोटिंग ने मुकाबजा 5-3 से जीता। पहले हाफ में ही बाबा स्पोटिंग के खिलाड़ियों ने 4 गोल किये। जिसमे खेल के 7 वें एवं 10 वें मिनट में सुरज बड़ाईक ने 16 वें मिनट में जर्सी नंबर 24 के अजय मुंडा ने गोल कर टीम को 3/0 की बढ़त दिलाई। 38 वें मिनट में तलेंगाना टाइटंस के जर्सी नंबर 10 के दहाराम हेमरोम ने अपने टीम के लिए गोल किये। बाब स्पॉटिंग के सूरज ने 1 गोल मार टीम को 4-1 से बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद फिर से रमेश स्पॉटिंग के 10 नम्बर जर्सी पहने दहाराम हेमरोम ने गोल मार कर 5/1 से बढ़त दिलाई। जबाबी हमला करते हुए तेलंगाना टाइटंस ने और दो गोल किया।
सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चन्दप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा व अन्य अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। वहीं आयोजन समिति ने बताया की दोनों सेफा व फाइनल मैच दुर्गा पूजा के बाद खेला जाएगा। आठ टीमों के जेपीएल का आज लीग चरण का मैच समाप्त हो गया। चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई। इसमें बोकारो, स्टोनेक्स, तेलंगाना व बाबा स्पोटिंग शामिल है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.