GA4-314340326 Silli : पिकअप वैन के धक्के में चली गई एक युवक की जान, दूसरा घायल

Silli : पिकअप वैन के धक्के में चली गई एक युवक की जान, दूसरा घायल

घायल का इलाज करते डॉ. रमनेश कुमार।
Silli (Ranchi) : रांची-पुरुलिया मेन रोड पर मुरी रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक अज्ञात बोलोरो पिकअप वैन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे का एक हाथ टूट गया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय देवाशीष कोईरी के रूप में हुई है। वह सिल्ली थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव निवासी लुखू कोईरी का पुत्र था। जबकि, घायल करण महतो मुरी ओपी क्षेत्र के बांसारुली गांव का रहनेवाला है। दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक तुलीन की ओर से आ रहे थे, सामने से आ रही  पिकअप वैन से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क किनारे झाड़ी में जा गिरे। दुर्घटना के बाद वैन चालक भाग गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक काफी देर तक झाड़ी में ही पड़े रहे। किसी की उन पर नजर नहीं पड़ी। काफी देर के बाद वहां से गुजर रहे जेएलकेएम के प्रवक्ता व पश्चिम बंगाल के संगठन प्रभारी राजू महतो को कुछ युवकों ने आवाज देकर रोका। युवकों ने उन्हें दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद राजू महतो ने तत्काल मुरी और सिल्ली पुलिस को फोन किया, लेकिन दोनों में से किसी थाने की पुलिस ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने बिना समय गंवाय अपनी गाड़ी से खून से लथपथ युवकों को उठाकर सिंगपुर नर्सिंग होम ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद देवाशीष को मृत घोषित कर दिया।

व्यवस्था ठीक होती तो बच सकती थी युवक की जान: राजू

जेएलकेएम नेता राजू महतो ने सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। लेकिन, दुःख इस बात की है कि जो जनता के सेवक हैं वो मालिक बने हुए हैं, जिन कामों के लिए उन्हें जनता की गाड़ी कमाई से सैलरी मिलता है वो जनता के हित में काम न कर अवैध रूप से बालू-ईंट-पत्थर ले जानेवाली गाड़ियों से उगाही करने में लगे हुए हैं। हाईवे पेट्रोलिंग वैन केवल नाम की है। उसे कभी गोला रोड पर तो कभी बंता रोड पर वाहनों से अवैध वसूली करते देखा जा सकता है। दुर्घटनाओं से उसे कोई मतलब नहीं है।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم