Silli (Ranchi): सिल्ली पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज आवाज में गाना बजाने के मामले में एक डीजे वैन (JH 01K 0734) को जब्त कर लिया। साथ ही, डीजे वैन के चालक-ऑपरेटर सहित तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। यह डीजे वैन गणेश पूजा समिति सिल्ली ब्लॉक की है। थाना प्रभारी ने बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान सिल्ली में गणेश समितियों के बीच आपसी झड़प भी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उपद्रवियों को खदेड़ा। जुलूस में शामिल ज्यादातर युवक नशे में थे। डीजे की आवाज तय मानकों से काफी अधिक थी, जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। इस कारण कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि इसे लेकर पुलिस ने डीजे चालक सिल्ली निवासी राहुल जायसवाल के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि हर पर्व-त्योहार में पुलिस प्रशासन की ओर से डीजे ऑपरेटरों को चेतावनी दी जाती है कि सार्वजनिक स्थलों पर तेज आवाज में संगीत बजाने की अनुमति नहीं है, फिर भी डीजे संचालक नियमों का उल्लंघन किया करते हैं। सिल्ली थाने में खड़ी जब्त डीजे वैन।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.