GA4-314340326 सम्मान: सीआईटी को मानक ब्यूरो ने किया सम्मानित

सम्मान: सीआईटी को मानक ब्यूरो ने किया सम्मानित

 

angara(tranchi)  भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को सम्मानित किया गया है। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मान को सीआईटी के बीआईएस मेंटर प्रो अब्दुल रज्जाक अंसारी एवं प्रो जिआउल हक ने ग्रहण किया। बुधवार को कैंब्रिज ग्रुप के प्रशासनिक निदेशक नवनीत सिंह संस्थान के बीआईएस मेंटेरो की सराहना की और संस्थान में उन्हें सम्मानित किया। विश्व मानक दिवस के अवसर पर विगत 13 अक्टूबर को भारत की पूर्व महिला हॉकी टीम की कप्तान अंशुता लकड़ा व ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्स के जमशेदपुर शाखा के निदेशक एसके वर्मा की उपस्थिति में सीआईटी में मानव महोत्सव की शुरुआत की गई थी। महोत्सव के दौरान बिभाग के आधिकारियों ने ओरिएंटशन, ट्रेनिंग प्रोग्राम, क्विज आदि के माध्यम से बीआईएस के विभिन्न क्रियाकलापों यथा हॉल मार्क, आईएसआई पंजीकरण आदि से सम्बंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सीएएफ प्रो राशिका नवनीत सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, चीफ कोर्डिनेटर प्रो अंकित सिंह, प्रो एसएस द्याल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कैमरे की नजर में: 




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم