sonahatu(ranchi) प्रखंड के बारूहातू पंचायत सचिवालय में 27 अक्टूबर को पतराहातू मैदान होने वाले संकल्प यात्रा को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर कोईरी एवं संचालन परीक्षित मंडल ने की। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया कि 27 अक्टूबर को झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की पतराहातू में होने वाली जनसभा में सोनाहातू मंडल के सभी बूथों से कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं बाबूलाल मरांडी के स्वागत हेतु युवा मोर्चा के नेतृत्व में बारेंदा चौक लगभग 100 मोटरसाइकिल से कार्यकर्ता जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को लेकर सातों पंचायत के प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमें जिंतू पंचायत से प्रीतनाथ महतो , बानेश्वर महतो धीरेंद्र महतो ,पंचानन महतो बारुहातू पंचायत सदानंद महतो, मनसाराम अहीर, रितेश मांझी, सोनाहातू पंचायत भुवनेश्वर महतो रामजन्म महतो, गलउ पंचायत उपेंद्र कुमार चौधरी को प्रभारी बनाया गया । इस अवसर पर उमेश कुमार महतो, खगेश कुमार महतो जामुदाग पंचायत सजल मंडल, सोहनलाल मंडल, प्रहलाद महतो, तेलवाडीह पंचायत अजीत कुमार महतो ,हरिपद महतो, गणपति महतो ,तेतला पंचायत भागीरथ महतो, दीपक हाजरा ,नागेश्वर महतो बलराम महतो आदि शामिल है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.