 |
| थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार |
angara(ranchi) अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। अनगड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दो माह के अंदर चोरी की तीन घटना हो चुकी है। घटना के समय गृहस्वामी बाहर चले गये थे। ज्ञात हो कि अनगड़ा में एसएसबी(सशस्त्र सीमा बल) के अधिकारी व जवान सपरिवार, शिक्षक, सरकारी कर्मचारी तथा उषा मार्टिन विवि में पढ़नेवाले अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं भाड़ा के मकान में रहते है। ये सभी अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर, अनगड़ा चौक, नारायण सोसो, चिलदाग, हेसल, बेड़वारी, सालहन,, लुपुंग आदि क्षेत्र बने भाड़ा के मकान में रहते है। छुटटी के समय ये सभी अपने अपने घर चले जाते है इससे घर में ताला बंद रहता है। इसी दौरान चोरी की घटना होती है। थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व चोरी की घटना को रोकने के जनता का सहयोग जरूरी है। बताया कि किरायेदार जब भी लंबी छुटटी या कुछ दिनों के लिए भी घर से बाहर जाये तो थाना, स्थानीय चौकीदार को इसकी जानकारी जरूर दे। इससे ताला बंद रहनेवाले मकान की निगरानी की जा सकेगी। सीसीटीवी के माध्यम से भी उक्त क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। संबंधित क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दिया जाएगा। जल्द ही इस मामले को लेकर आम जनता के साथ एक बैठक रखी जाएगी। साथ ही संभव हो सके अपने अपने घरों में सीसीटीवी लगाकर उसे अपने अपने मोबाइल से लोगिन कर ले। थोड़ी सी सावधानी व सकर्तता से चोरी, सेंधमारी सहित अन्य घटना से बचा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.