angara(ranchi) बेड़वारी में नवनिर्मित डिग्री कालेज में अविलंब पठन-पाठन शुरू करने की पहल को लेकर बुधवार को जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा व जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला। डिग्री कालेज के उपर से गुजरने वाली हाईटेंशन विद्युत तार को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने या तार के नीचे सेफ्टी गार्ड प्लेट लगाने की मांग की गई। राजेन्द्र शाही मुंडा ने बताया कि सात साल से बनकर तैयार बेड़वारी डिग्री कालेज में अभी तक पठन-पाठन शुरू नही हुआ है। आदिवासी बहुल अनगड़ा में डिग्री कालेज में पढ़ाई शुरू होने से गरीब मेधावी छात्रों को काफी मदद मिलेगी। अभी यहां के छात्रों को कालेज की पढ़ाई के लिए रांची जाना पड़ता है। इससे ऐसे परिवार के समक्ष आर्थिक दबाव आ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी वनमाली मंडल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, सुरसू मुखिया सुमित्रा देवी, कुच्चू मुखिया सहदेव बेदिया, भाजपा एससी मोरचा जिला महामंत्री संजय नायक, समाजसेवी श्यामसुंदर बेदिया थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.