![]() |
| प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार की उपलब्धियां बतातीं अन्नपूर्णा देवी। |
रोजगार और कृषि में बड़े बदलाव
मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने रोजगार गारंटी योजनाओं को पहले से अधिक सशक्त बनाया है...
* मनरेगा का विस्तार: अब मनरेगा के तहत ग्रामीणों को 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
* किसानों को सीधा लाभ: किसान अब अपने स्वयं के खेतों में किए गए 60 दिनों के कार्यों का भी लाभ ले सकेंगे।
* स्थानीय विकास: पंचायत स्तर पर अब योजनाओं का चयन स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर किया जाएगा, जिससे गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
कर्मियों का कल्याण और खेल को प्रोत्साहन
अन्नपूर्णा देवी ने प्रशासनिक सुधारों और युवाओं के लिए सरकार के विजन को भी रेखांकित किया, कहा...
* मानदेय प्रावधान में वृद्धि: मनरेगा कर्मियों के लिए बजटीय प्रावधान को 6% से बढ़ाकर 9% कर दिया गया है।
* सांसद खेल महोत्सव: उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को निखरने का मंच मिल रहा है।
विपक्षी दलों की भूमिका पर उठाए सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार देश के विकास के लिए निरंतर समर्पित होकर कार्य कर रही है, लेकिन अच्छी और जनहितैषी योजनाओं पर भी अनावश्यक आलोचना करना अब विपक्ष की आदत बन चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.