 |
| बैठक में उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी। |
रांची (झारखंड): स्वदेशी जागरण मंच के रांची स्थित जिला कार्यालय अशोकनगर में रविवार को स्वदेशी मेले के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आत्मनिर्भरता और स्थानीय शिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी मार्च में रांची में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के सफल संचालन के लिए शुरुआती रूपरेखा तैयार कर ली गई है और तैयारियों के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में यह तय हुआ कि अगली बैठक के दौरान पूरी 'आयोजन समिति' घोषित की जाएगी, जो मेले के स्वरूप, स्टॉल आवंटन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभालेगी।
वरिष्ठ सदस्यों का मिला मार्गदर्शन
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के विपणन और स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में सभी सदस्यों ने मेले को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। आयोजन स्थल और तिथियों की विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार सिंह (पूर्व सदस्य, खादी ग्रामोद्योग आयोग), आलोक कुमार (प्रांत सह संयोजक), एडवर्ड सोरेन, अंचल तिवारी (संयोजक), आलोक सिंह परमार (विभाग प्रमुख), विपिन सिंह, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.