GA4-314340326 सिल्ली पुलिस ने बंगाल ले जाए जा रहे 58 गोवंशीय पशुओं को किया जब्त, नौ तस्कर गिरफ्तार

सिल्ली पुलिस ने बंगाल ले जाए जा रहे 58 गोवंशीय पशुओं को किया जब्त, नौ तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्करों को रस्से से बांध कर ले जाती पुलिस।
अनूप महतो / सिल्ली (रांची): सिल्ली पुलिस ने थाना प्रभारी नवीन कुमार के सफल नेतृत्व में एक बड़े पशु तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मंगलवार को ग्राम जयनगर के टुंगरी मैदान के पास घेराबंदी कर अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 58 गोवंशीय पशुओं (बैल) को मुक्त कराया और मौके से नौ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियान में पुअनि रवि कुमार वर्मा, सअनि विनोद कुमार चौधरी, हवलदार संतोष राय तथा आरक्षी महेश्वर महतो, विकास कुमार, मिथिलेश राय और धनंजय राय शामिल थे।

थाना प्रभारी की सूझबूझ से मिली सफलता

जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश रंजन ने गुप्त सूचना मिली थी कि 50-60 पशुओं को तस्कर गुप्त रास्तों से बंगाल ले जाने वाले हैं। सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भौगोलिक स्थिति को समझते हुए टीम को सुनियोजित तरीके से तैनात किया, जिसके कारण तस्करों को भागने का मौका नहीं मिला।

थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस बल ने हजाम टोला जयनगर के टुंगरी मैदान के पास उस समय दबिश दी, जब तस्कर पशुओं को खदेड़ते हुए बंगाल की ओर ले जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 

गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में ओरमांझी, पिठोरिया और अनगड़ा थाने के निवासी शामिल हैं। इनमें ओरमांझी के रहनेवाले मो. जमरुद्दीन अंसारी व नेसार अंसारी हैं। पिठोरिया के अशफाक खान, अरमान राय, अमजद खान, आशीष मुंडा, साजिद राय व अफनान अंसारी हैं। जबकि, अनगड़ा निवासी  उनजल उरांव है।

कसाइयों को ऊंची कीमत पर बेचने की थी तैयारी 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 58 बैलों को विधिवत जब्त किया। थाना प्रभारी नवीन कुमार की उपस्थिति में सभी पशुओं को तत्काल स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के जिम्मेनामा पर सौंपा गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे पुलिस से बचने के लिए जंगल और खेतों के रास्तों का उपयोग कर रहे थे, ताकि पशुओं को बंगाल ले जाकर कसाइयों को ऊंचे दाम पर बेचा जा सके।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने