.jpg) |
| मंत्री आवाज के बाहर तैनात पुलिस के जवान। |
अमित सहाय / गिरिडीह : झारखंड सहायक अध्यापक संघ के द्वारा स्थायीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर बुधवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के गिरिडीह स्थित आवास का घेराव करने की घोषणा से भयभीत होकर सुबह से ही गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड में है। मंत्री आवास के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। तमाम सड़कों पर बैरीकेटिंग की गई थी और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इस बीच गिरिडीह पहुंचने वाले झारखंड सहायक अध्यापक संघ के कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर गिरिडीह स्टेडियम भेज दिया गया। प्रशासन ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसपुते ने एहतियातन क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। मंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में अगले 72 घंटे के लिए किसी भी तरह की सभा, जुलूस, धरना या ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पूरे हालात पर सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसपुते और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव खुद नजर रखे हुए हैं। मंत्री आवास के आसपास के इलाकों में सुरक्षा और सख्त कर दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
कोडरमा से आ रहे शिक्षकों को रास्ते में ही रोका गया
अपनी लंबित मांगों को लेकर गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास का घेराव करने जा रहे कोडरमा जिला के करीब 80 पारा शिक्षकों को बुधवार को बड़ी निराशा हाथ लगी। प्रशासन ने खुरजिओ नदी के पास ही उनकी बस को रोक दिया। प्रशासनिक कार्रवाई के चलते शिक्षकों को अपने आंदोलन को बीच रास्ते में ही खत्म करने पर मजबूर होना पड़ा।
 |
| बस रोके जाने के बाद नारेबाजी करते शिक्षक। |
जयनगर से चली बस खुरजिओ नदी पर रोकी गई
मिली जानकारी के अनुसार, कोडरमा जिले के जयनगर से पारा शिक्षकों को लेकर यह बस गिरिडीह की ओर जा रही थी। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार के नेतृत्व में बस को रोका गया और उसके कागजात की गहन जांच शुरू की गई।
शिक्षकों ने आंदोलन को बताया अपना अधिकार
बस में सवार पारा शिक्षकों ने अधिकारियों से गुहार लगाई कि वे वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और मंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम में शामिल होना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।
संगठन के नेता सलीम अंसारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “वर्षों से पारा शिक्षकों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इसी कारण आज कोडरमा जिला सहित विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षक मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही बस को रोक लिया गया और जांच के नाम पर घंटों देर कर दी गई।”
प्रशासन का दावा: कागजात अधूरे
वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर नियमित वाहन जांच की जा रही थी। जांच के दौरान उक्त बस के पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके कारण नियमानुसार बस को रोकना पड़ा।
निराशा के साथ लौटना पड़ा
इस पूरी कार्रवाई से जयनगर के शिक्षा संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने भारी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा- “हमें हमारी जायज मांगों को लेकर गिरिडीह जाना था, लेकिन जांच के बहाने हमें रोका गया है। अब हमें यहीं से निराशा के साथ लौटना पड़ेगा।”
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.