GA4-314340326 20वां चैंपियंस ट्राफी: सत्यारी टोली व भगत इलेक्ट्रोनिक्स जीता

20वां चैंपियंस ट्राफी: सत्यारी टोली व भगत इलेक्ट्रोनिक्स जीता

आजसू केन्द्रीय सचिव पारसनाथ उरांव का स्वागत करते
angara(ranchi)  20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट में गुरूवार को हाथुखेदा सत्यारी टोली व भगत इलेक्ट्रोनिक्स पारेपाट की टीम विजयी रही। अनगड़ा स्टेडियम लुपुंग में खेले गए पहले मुकाबले में सत्यारी टोली ने बेहद रोमांचक मुकाबले में केपीएल पेरतोल को 2-1 गोल से पराजित किया। टुर्नामेंट का सबसे तेज गोल पहले मिनट में ही सत्यारी टोली के आदित्य लकड़ा ने दागा। 19वें मिनट में पेरतोल के फिलिप्स ने गोल दाग का मुकाबला को बराबरी पर लाया। 44वें मिनट में आदित्य लकड़ा ने अपना दूसरा गोल दागते हुए टीम को जीत दिला दी। दो गोल करनेवाले आदित्य लकड़ा को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सेवक ब्रिक्स के ओनर अमर केसरी, विशिष्ट अतिथि घासी नायक समाज युवा कल्याण संगठन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष टाईगर संदीप नायक व कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक ने प्रदान किया। 
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अमर केसरी

पुरस्कार देते संदीप व मुकेश नायक
दूसरे मैच बेहद रोमांचक रहा। भगत इलेक्ट्रोनिक्स पारेपाट ने जशपुरिया बीएड कालेज को 1-0 गोल से हराया। खेल के 23वें मिनट में संजीव खोड़ा ने गोल दागा। इस गोल से पिछडने के बाद जशपुरिया बीएड कालेज की टीम ने कई अटैक किया। तीन अटैक तो गोल बार से टकराकर वापस हो गया। डिफेंस में विपक्षी टीम का कई हमला नाकाम करनेवाले अभी मंडल को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह पूर्व खिजरी प्रत्याशी पारसनाथ उरांव ने किया। 

7 नवंबर को खेला जाएगा दो क्वाटरफाइनल

7  नवंबर को पहला क्वाटरफाइनल मैच अंश क्लब कांके व दीपक ब्रदर्श रांची तथा दूसरा मैच हाथुखेदा सत्यारी टोली व भगत इलेक्ट्रोनिक्स पारेपाट के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुंडा, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामसाय मुंडा, सुरेश महतो, जयशंकर पाहन, भुवनेश्वर बेदिया, शिवशंकर केसरी, रामपोदो महतो, सौरव कुमार, संजय नायक, शिवदास गोस्वीमी, आतिश महतो, प्रकाश यादव, रंजीत महतो, आशाराम महतो, जीतवाहन महतो, अनुज महतो, प्रवीण महतो, अजय राज, राजेश लोहरा, राजन महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने