झारखंड पुलिस और CRPF के संयुक्त अभियान को बड़ी सफलता; विस्फोटक, नक्सली साहित्य समेत कई आपत्तिजनक सामान जब्त
![]() |
| नक्सलियों के ठिकाने से फ्यूज तार व अन्य सामग्री। |
रविवार सुबह में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
मौके से बरामद की गई प्रमुख सामग्रियां
* सेफ्टी फ्यूज : 17 बंडल (कुल 170 मीटर)
* इग्निटर सेट स्लीव्स : 261 नग
* गोली के खाली खोखे : 08 एमएम के 03 नग
* नक्सली साहित्य
* नक्सली झंडा
* रबर स्टैम्प
* खराब ऑफिस फाइलें
संयुक्त ऑपरेशन में शामिल बल और अधिकारी
इस महत्वपूर्ण संयुक्त ऑपरेशन में CRPF के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, एएसपी सुरजीत कुमार, 203 कोबरा के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, CRPF 154 बटालियन के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवलदार अनिल पासवान और सुरेश बेसरा आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.