GA4-314340326 20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच जीएफसी गाड़ीहोटवार ने जीता

20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच जीएफसी गाड़ीहोटवार ने जीता

उदघाटन करते सोमनाथ मुंडा
angara(ranchi)  20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच जीएफसी गाड़ी होटवार ने जीत लिया। अनगड़ा स्टेडियम लुपुंग में रविवार को खेले गए उदघाटन मुकाबले में गाड़ीहोटवार ने फोरएस बड़ाम को 2-0 गोल से हराया। इससे पूर्व राजेन्द्र यूनाइटेड गेतलसूद द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उदघाटन कांके प्रखंड प्रमुख सह कांग्रेस पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष सोमनाथ मुंडा ने किया। गाड़ीहोटवार के लिए 35वें मिनट में मुकेश महली व 58वें मिनट में आरएस ने गोल दागा। शानदार प्रदर्शन के लिए म़ुकेश महली को प्लेयर आफ मैच घोषित किया गया। दूसरे मैच में चितरकोटा एफसी की टीम विजयी रही। चितरकोटा एफसी ने आतिश स्पोटिंग तुरूप को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 गोल से हराया। दोनों टीमों से तीन तीन विदेशी खिलाड़ी खेल रहे थे। निर्धारित समय तक मुकाबला 0-0-0 की बराबरी पर था। पेनाल्टी शूटआउट में दो शानदार बचाव करने वाले चितरकोटा के गोलची रेमंड लकड़ा को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि पारसनाथ भोगता ने प्रदान किया। 

रेमंड लकड़ा को पुरस्कृत  करते पारसनाथ भोगता
सोमनाथ मुंडा ने कहा कि फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। 3 नवंबर को पहला मैच दीपक ब्रदर्श बुढ़मू व हेहल स्पोटिंग के बीच तथा दूसरा मैच टाटीसिलवे एफसी व ब्लैक पैंथर माथटोली के बीच खेला जाएगा। मौके पर रांची जिला के विभिन्न फुटबाल टूर्नामेंट आयोजन समिति के पदाधकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, मुखिया शांति मुंडा, पंसस कुंती देवी, वीरेन्द्र सिंह भोगता, मदारी चौधरी, रामपोदो महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, संजय मुंडा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव सहित अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुंडा, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामसाय मुंडा, डा. रिझू नायक, राजू नायक, साकिर अंसारी, छोटेलाल महतो, बिपिन मुंडा, संजय नायक, रंजीत महतो, आशाराम महतो, कामेश्वर महतो, जीतवाहन महतो, अनुज महतो, प्रवीण महतो आदि उपस्थित थे।     

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने