रांची : राजधानी रांची में पुलिसिंग व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी, ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी के तबादले के महज़ एक पखवाड़े (15 दिन) के भीतर जिले के मुरी-अनगड़ा सहित 28 थाना (पुलिस स्टेशन), ओपी (आउट पोस्ट) और पीओपी (पिकेट/पुलिस आउट पोस्ट) के प्रभारियों का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दिया गया है।
सोमवार देर रात इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी गई है। इस फेरबदल को जिला पुलिस की कार्यशैली को नई दिशा देने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।
जानिए कौन बना आपके थाने का प्रभारी...
आपके थाना क्षेत्र में अब कौन से अधिकारी कानून-व्यवस्था की कमान संभालेंगे, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। यह लिस्ट आपके लिए जानना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी आपात स्थिति या शिकायत के लिए आप सीधे अपने नए थाना प्रभारी से संपर्क कर सकें।


एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.