 |
| संदीप उर्फ मैना को पुरस्कृत करते रामानंद बेदिया |
angara(ranchi) 20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट में सोमवार को ब्लैक पैंथर माथटोली ने वर्तमान चैंपियन टाटीसिलवे एफसी को 5-0 से रौंदकर क्वाटरफाइनल में पहुंची। अनगड़ा स्टेडियम लुपुंग में खेले गए मुकाबले में ब्लैक पैंथर की तरफ से संदीप कच्छप उर्फ मैना ने हैट्रिक गोल दागा। जबकी अंडर-19 के नेशनल प्लेयर आकाश तिर्की ने एक व ओलिव होरो ने एक गोल दागा। संदीप व आकाश की युगलबंदी ने टाटीसिलवे को पूरे मैच में तबाह करके रखा। दूसरे मैच में स्टार खिलाड़ियों से सजी दीपक ब्रदर्श बुड़मू को गत उपविजेता हेहल स्पोटिंग ने रोमांचक मुकाबले में 2-1 गोल से हराया। हेहल की तरफ से मनेश व धरम ने एक एक गोल किया। हेहल के साहित के आत्मघाती गोल से स्कोर 2-1 हुआ।
 |
| धरम को पुरस्कृत करते रामानंद बेदिया |
मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा व टाटी मुखिया रामानंद बेदिया ने ब्लैक पैंथर के संदीप कच्छप व हेहल स्पोटिंग के धरम को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार प्रदान किया। 4 नवंबर को पहला क्वाटरफाइनल मुकाबला जीएफसी गाड़ीहोटवार व चितरकोटा एफसी के बीच तथा दूसरा मैच ब्लैक पैंथर माथटोली व हेहल स्पोटिंग के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुंडा, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामसाय मुंडा, वीरेन्द्र सिंह भोगता, बिपिन मुंडा, शिवदास गोस्वामी, मदारी चौधरी, रामपोदो महतो, आतिश महतो, संजय महतो, सौरव कुमार, संजय नायक, राजू नायक, साकिर अंसारी, छोटेलाल महतो, रंजीत महतो, आशाराम महतो, उमेश गुप्ता, जीतवाहन महतो, अनुज महतो, प्रवीण महतो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.