angara(ranchi) हुंडरू फाल में डूब रहे पर्यटक रंजन कुमार महतो(20) को मंगलवार की दोपहर तीन बजे स्थानीय पर्यटन मित्रों ने डूबने से बचा लिया गया। लालपनिया बोकारो निवासी रंजन अपने चार अन्य मित्रों के साथ हूंडरूफाल घूमने आया था। डेंजर जोन मंगतुमारा दह के समीप रंजन झरना की तेज धारा में चेहरा धोने के लिए हाथ पानी में डाला। इसी क्रम में पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा। उसके दोस्त बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर झरना के पास तैनात पर्यटक मित्र चंद उदय बेदिया, रंजन कुमार बेदिया, महेश्वर बेदिया एवं स्थानीय दुकानदार अरूण बेदिया व जितू बेदिया दौड़ते हुए पहुंचे। और पानी के तेज बहाव में बह रहे रंजन कुमार महतो को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। रस्सी के सहारे बाद में रंजन को सकुशल पानी से बाहर निकाला गया। झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि झरना के पास ड्यूटी पर तैनात पर्यटक मित्रों के मना करने के बावजूद पर्यटक जबरन डेंजर जोन पर चले जाते है। जबकि झरना के समीप सभी डेंजर जोन के पास लाल झंडा व पत्थरों पर चेतावनी लिखी है। उसके बाद भी पर्यटक डेंजर जोन मे चले जाते है। इन्होंने पर्यटकों से सुरक्षा मानकों का फालो करने की अपील की।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.