GA4-314340326 विधायक ने डेढ़ करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क की रखी आधारशिला

विधायक ने डेढ़ करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क की रखी आधारशिला

शिलान्यास समारोह में शामिल विधायक अमित महतो व अन्य।
Angara (Ranchi) : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। रविवार को सिल्ली के विधायक अमित कुमार ने जोन्हा पंचायत के हूंदरू गांव में एक महत्वपूर्ण पक्की सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रांची-मुरी मार्ग के चांदीडीह से हुंदरू गांव तक 2 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। विधायक अमित कुमार की उपस्थिति में विधवा बिनो देवी ने भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।

सुदेश महतो की पिछली घोषणा पर उठे सवाल!

आधारशिला रखे जाने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क निर्माण की आधारशिला लगभग एक साल पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने भी रखी थी। हालांकि, पूर्व की घोषणा के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। विधायक अमित कुमार द्वारा अब दोबारा भूमिपूजन किए जाने को स्थानीय राजनीति में विकास के श्रेय को लेकर चल रही खींचतान के रूप में देखा जा रहा है।

'जनता ने समाधान के लिए चुना है'

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक अमित कुमार ने क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं से भी मुलाकात की और उनके निदान का आश्वासन दिया। विधायक ने इस मौके पर कहा, "जनसमस्याओं का समाधान करना ही मेरी प्राथमिकता है। जनता ने मुझे इसीलिए चुना है, और मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार काम करता रहूंगा।" उन्होंने जोर दिया कि हुंदरू गांव को यह सड़क मिलने से न केवल कनेक्टिविटी सुधरेगी, बल्कि ग्रामीणों के लिए बेहतर आवागमन सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिझुवा मुंडा, संवेदक संतोष साहू, पूर्व टीएसी मेंबर जमल मुंडा, मुखिया कृष्णा मुंडा, हरदयाल मुंडा, ग्राम प्रधान चरका मुंडा, उपमुखिया दीपक मुंडा, रौशन साहू, जगदीश प्रजापति, जगदीश मुंडा, मंसरी देवी, बिरसी बांडो, सुधीर भोगता, राजन महतो, द्वारिका मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, दिनेश प्रजापति, महिपाल महतो, माया बेदिया, मुन्ना कच्छप, महेश मुंडा, गणेश बेदिया, मधु लोहारा, विकाश साहू, गुनुवा मुंडा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने