 |
अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन पतरा टोली नीचे मोहल्ला कांके के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण। |
KANKE, (RANCHI)। अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन पतरा टोली, नीचे मोहल्ला कांके का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। हाजी मनौवर हुसैन इसके सदर तथा जमील अख्तर नायब सदर निर्वाचित हुए। वहीं हकीम अंसारी सचिव तथा मोहम्मद इसराफिल नायब सचिव पद पर निर्विरोध चुने गए। हाजी मनौवर हुसैन को 203 वोट तथा जमील अख्तर को 278 वोट मिले। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजी मनौवर हुसैन ने कहा कि हम सभी अपने समाज की भलाई, शिक्षा और भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। वहीं जमील अख्तर ने सभी मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए संगठन की गतिविधियों को और सक्रिय और पारदर्शी बनाने की बात कही। चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में मुख्य संयोजक तलत महमूद, हाजी नफीस अख्तर, अताउल रहमान, वसीम अंसारी, जावेद अहमद, तनवीर अहमद, आजाद अंसारी एवं उस्मान अहमद का अहम योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.