![]() |
डॉ. सुनील खवाड़े से हाथ मिलाते चारू शर्मा। |
खिलाड़ियों के विकास में मदद का दिया भरोसा
चारू शर्मा ने डॉ. सुनील खवाड़े को भरोसा दिलाया कि देवघर समेत पूरे झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर जब भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी, वे हर संभव मदद करने को तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में अपने देश के खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं। डॉ. सुनील खवाड़े ने झारखंड में सर्वाधिक प्रचलित खेल हॉकी के बारे में उन्हें बताया कि कैसे यहां के आदिवासी और जनजातीय इलाके में हॉकी का क्रेज है और जंगल और पहाड़ों से संसाधन नहीं रहने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल रहे हैं। यह सुनकर चारू शर्मा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने भरोसा दिलाया कि खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर काफी सक्रिय हैं और उसमें डॉ. सुनील खवाड़े जैसे खेल प्रेमियों का योगदान मील का पत्थर साबित हो रहा है। देवघर जिले के खिलाड़ियों को तरासने डॉ. सुनील खवाड़े के योगदान की जितने भी प्रशंसा की जाए, कम होगी।
आज भागलपुर में होगा खिलाड़ियों का ऑक्शन
डॉ. सुनील खवाड़े से मिलकर चारू शर्मा भागलपुर के लिए रवाना हो गए, जहां बुधवार को भागलपुर प्रीमियर लीग (बीपीएल) को लेकर खिलाड़ियों के ऑक्शन में भाग लेंगे। डॉ सुनील खवाड़े के साथ चारू शर्मा से मुलाकात करने वालों में जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव नवीन शर्मा, जिला चेस संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश भारद्वाज, जिला कबड्डी के कोच आलोक कुमार, एथलेटिक्स के कोच दीपक कुमार भी थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.