GA4-314340326 पुलिस संस्मरण दिवस पर गिरिडीह SP ने शहीदों को किया याद, परिजनों को दिया सहयोग का भरोसा

पुलिस संस्मरण दिवस पर गिरिडीह SP ने शहीदों को किया याद, परिजनों को दिया सहयोग का भरोसा

शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के बाद सलामी देते एसपी।

गिरिडीह : देश की सुरक्षा और शांति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की याद में आज (तिथि) गिरिडीह पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर एक अत्यंत गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. विमल कुमार गिरिडीह सहित जिले के कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

शहीदों को दी गई पुष्पांजलि

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार और उपस्थित सभी अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश की रक्षा में शहीद हुए बहादुर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

एसपी डॉ. विमल कुमार का प्रेरणादायक संबोधन

पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा, "देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीर जवानों का बलिदान हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।" उन्होंने पुलिस के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस बल केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम नहीं करता, बल्कि संकट की हर घड़ी में, चाहे वह आपदा हो या अपराध, जनता की सुरक्षा के लिए सबसे पहले आगे खड़ा होता है।

शहीद परिवारों का सम्मान

इस अवसर पर, गिरिडीह जिले के शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एसपी ने उन्हें हर संभव सरकारी और विभागीय सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपने शहीद साथियों के परिवारों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم