फोटो : सीआईपी पूजा पंडाल में पूजा अर्चना करते विधायक सुरेश कुमार बैठा। फोटो: सुकुरहुटू कांके में पंडाल का उद्घाटन करते सांसद प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू और समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश। b>KANKE NEWS, (RANCHI)। राजधानी के कांके थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में मंगलवार महाअष्टमी को संधि बलि पूजा हुई। व्रतधारी महिलाओं ने भगवती दुर्गा देवी की पूजा अर्चना की। वहीं सीआईपी पंडाल में संधि काल में पंडित बिजेंद्र शर्मा, कुणाल शर्मा और पंडित किशोर कुमार मिश्रा ने पूरे विधि विधान से भथुआ, गन्ना सहित अन्य फलों की बलि दी। महिला भक्तों ने 108 दीप प्रज्वलित कर भगवती दुर्गा देवी से आशीर्वाद लिया। देर शाम तक सीआईपी और कांके चौक पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन और पूजा के लिए उमड़ती रही। सीआईपी मैदान में तीन दिनों तक सभी समाज के लोग मेला घूमने आते हैं। यह वास्तविक रूप में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल है। देर शाम सीआईपी पूजा पंडाल में भजन संध्या और जागरण का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने किया। उन्होंने सभी को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने जागरण करने आए कलाकारों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अभिषेक राज हेरेंज, पूजा समिति के सचिव नागेंद्र राम, कुलदीप राम, शशिकांत यादव, मनोज अग्रवाल, राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक सहित अन्य वरीय अधिकारी लगे हुए थे। इसके पूर्व सोमवार को कांके के सुकुरहुटू पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य सभा सांसद प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू और समाजसेवी सह वरीय भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने किया। इस अवसर पर उप प्रमुख अजय बैठा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभात भूषण, दीपक कुमार, राम लखन मुंडा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं बुकरु चौक पंडाल का उद्घाटन आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने किया। अरसंडे, बोड़ेया, जगतपुरम, होचर, रिनपास, पीडब्ल्यूडी कालोनी पूजा पंडाल में भी दर्शनार्थियों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी।
कांके में महाअष्टमी को हुई संधि बलि पूजा, सीआईपी व कांके चौक पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.