big breaking/ जहरीला सांप के काटने से संत फ्रांसिस स्कूल के छात्र की मौत
big breaking/ जहरीला सांप के काटने से संत फ्रांसिस स्कूल के छात्र की मौत
NovbhaskarHundrufall0
मृतक ज्ञानसन मुंडा
अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi) जहरीला सांप के
काटने से अनगड़ा थाना क्षेत्र के बाहया के ज्ञानसन मुंडा(9) की शुक्रवार की सुबह नौ
बजे मौत हो गई। ज्ञानसन बाहया निवासी चरकू मुंडा का पुत्र था। वह बाहया के संत फ्रांसिस
स्कूल के कक्षा तीन का छात्र था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ज्ञानसन अपने
पिता चरकू मुंडा के साथ अपने घर में जमीन पर सोया हुआ था। सुबह तीन बजे के करीब उसके
बायां कान में जहरीला सांप ने डंस लिया। इसने इसकी जानकारी पिता को दी। अगल बगल में
सांप नही दिखा। पिता को लगा चूहा ने काटा होगा। सुबह में हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के
लिए रिम्स ले जाया गया। वहां पर उसका इलाज नही हुआ। पिता उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल
ले जाने लगे। रास्ते में ही ज्ञानसन की मौत हो गई। ज्ञानसन की माता की मौत ज्ञानसन
के जन्म देने के कुछ माह बाद ही हो गई थी। बड़ा भाई ज्ञानदीप व पिता मजदूरी करते है।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.