![]() |
विजेता टीम को पुरस्कृत करते सुदेश महतो |
![]() |
मैराथन दोड़ की विजेता को पुरस्कृ़त करते |
तीसरे स्थान पर अश्वाबेड़ा व चौथे स्थान पर बांधटोली की टीम रही। सभी विजेता टीमों को एक एक खस्सी व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर ही विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित 5 किमी दूरी मैराथन दौड़ के बालक व बालिका वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण अंतराष्ट्रीय लोन बॉल खिलाड़ी दिनेश कुमार महतो, झारखण्ड ओलंपिक एसोसिएशन के मधुकांत पाठक, एसएन पांडे, टाटी मुखिया रामानंद बेदिया, श्यामसुन्दर बेदिया, अमर सिंह मुंडा ने किया।
इसे भी पढ़े: मैराथन के विजेता अने वंशीधर व नमिता
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.