![]() |
परेड का निरीक्षण करते यूनिट हेड संदीप पाटिल। |
Silli (Ranchi) : मूरी स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (HUNDALCO) में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कंपनी के यूनिट हेड संदीप पाटिल ने राष्ट्रध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने अपने संबोधन में सभी मूरीवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान देनेवाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कंपनी के सुरक्षा गार्ड, अग्निशमन विभाग, एबीएचएस स्कूल के स्टूडेंट्स और गृहिणियों ने उत्साहपूर्वक परेड में भाग लिया। परेड का निरीक्षण यूनिट हेड संदीप पाटिल ने किया। सुरक्षा अधिकारी श्याम कुमार ने यूनिट हेड का सभी परेड टुकड़ियों का क्रमवार परिचय कराया। परेड अत्यंत ही मनमोहक रहा, जिसने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। इस अवसर पर हिंडाल्को यूनिट के सभी अधिकारी, कॉलोनी के निवासी तथा आसपास के क्षेत्रों से आए अनेक लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा श्रीवास्तव ने किया, जिससे आयोजन अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। हिंडाल्को मूरी परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश दिया कि उद्योग और समाज मिलकर देश की प्रगति के लिए एकजुट हैं।
![]() |
राष्ट्रध्वक्ष को सलामी देते यूनिट हेड संदीप पाटिल। |
Unit head hoisted the tricolor in Hindalco Muri
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.