angara(ranchi) जोड़ा तालाब चिलदाग से बेड़वारी मुख्य पथ जोड़ने वाला रोड काफी जर्जर हो गया है। एक किमी लंबी इस रोड में जगह जगह पर दो फीट से भी अधिक गहरा गडढा(होल) बन गया है। इस होल में गिरकर हमेशा दुर्घटना हो रही है। अक्टूबर 2024 में इस रोड को रिपेयर करने की आधारशिला खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने रखी थी। दस माह से अधिक समय बीत गया लेकिन अभी तक सड़क रिपेयरिंग शुरू नही हुआ। इसी रोड में चिलदाग पंचायत सचिवालय स्थित है। प्रतिदिन काफी संख्या में ग्रामीण पंचायत पहुंचते है। इस रोड के किनारे काफी धनत्व आबादी है। प्रतिदिन इस रोड से दो हजार से अधिक लोगों का आवागमन होता है। चिलदाग पंचायत के वार्ड नंबर नौ के मेंबर मनोरंजन महतो बताते है तीन दशक पहले इस रोड का निर्माण हुआ था। वर्तमान समय में इस रोड में नुकीले बोल्डर निकल आया है। रोड काफी जर्जर हो गया है। पैदल चलना भी मुश्किल है। रोड निर्माण के लिए अनेको बार जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारियों से मिला। लेकिन समस्या यथावत बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.