GA4-314340326 Silli : भगवान बिरसा की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में भारी गुस्सा

Silli : भगवान बिरसा की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में भारी गुस्सा

भगवान बिरसा की क्षतिग्रस्त की गई प्रतिमा।
Silli (Ranchi) : जब देश के गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रांची में क्षेत्रीय परिषद की बैठक कर रहे हैं। ओडिशा सहित पूर्वोत्तर राज्यों के कई मंत्री बैठक में हिस्सा लेने आए हैं, ऐसे में राज्य का माहौल खराब करने के उद्देश्य से शरारती तत्वों में राजधानी रांची से करीब 50-55 किलोमीटर दूर स्थित सिल्ली प्रखंड की बांसारुली पंचायत के जतरा चौक पर स्थापित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को अंग-भंग कर दिया है। इस मामले में मुरी ओपी में एक नामजद सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का दो माह पूर्व 13 अप्रैल को ही पंचायत के मुखिया लालू राम उरांव ने अनावरण किया था। जिस जमीन पर प्रतिमा स्थापित की गई है, वह जमीन अरुण कुमार धान ने नागरिक अधिकार सुरक्षा मंच सिल्ली को दान किया है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, मोदीडीह निवासी मुखिया लालूराम उरांव की बेटी रेशमा कुमारी और जीना उरांव बुधवार की रात को करीब साढ़े आठ बजे मोबाइल फोन चार्ज करने अपने मामा के घर आंबेडकर पार्क सिल्ली गए थे, वहां से लौटने के क्रम में दोनों ने देखा कि लेंगहातु निवासी विशाल महतो और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति भगवान बिरसा की प्रतिमा के नीचे बैठकर शराब पी रहे थे, सुबह सूचना मिली कि भगवान बिरसा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर उन पर   सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगे कोई ऐसी हरकत न करे।  

मुरी ओपी में दिया गया आवेदन।

यह भी पढ़ें : देवघर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू

Silli: Lord Birsa's statue vandalized, villagers furious


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم