राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना
Deoghar : गुरु पूर्णिमा के दिन राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने बाबा बैद्यनाथ की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सावन शुरू होने से पहले हर साल बाबा बैद्यनाथ से आर्शीवाद लेने आई है। श्रावणी मेले को लेकर राज्य सरकार ने विशेष तैयारी की है। इस बार हर साल से बेहतर व्यवस्था की गई है। इतना संख्या में भक्त आए थे, उनकी सुविधा और सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार तत्पर है। राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बड़ा फैसला लिया है और मेले भर वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है, ताकि आम भक्तों को जलाभिषेक में कोई परेशानी न हो। मंत्री ने कहा कि सावन पहले दिन से बैद्यनाथ मंदिर में अरघा सिस्टम लागू हो जाएगा। यानी गुरुवार को स्पर्श पूजा का आखिरी दिन है। इसलिए कामना लिंग की पूजा कर राज्यवासियों के खुशहाली और उन्नति की कामना की। राज्य सरकार की मंशी है कि बाहर से आने वाले देव तुल्य श्रद्धालु जब अपने गंतव्य लौटे तो सुखद अनुभूति लेकर जाए। राज्य सरकार की मंशा है कि मेले में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
State government is ready to provide facilities to devotees: Deepika
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.