बाबा मंदिर परिसर में उमड़े कांवरिए। |
Deoghar : श्रावणी मेले के 13 वें दिन बुधवार को डेढ़ लाख भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। इसमें बाह्य अर्घा, आंतरिक अर्घा और शीघ्र दर्शनम तीनों माध्यम शामिल हैं। अहले सुबह मंदिर का पट खुला तो सबसे पहले कांचा जल पूजा हुई। इसके बाद सरदारी पूजा हुई। सुबह सवा चार बजे से आम भक्तों के लिए पट खोला गया। कांवरियों की कतार मंदिर से निकल कर बीएड कॉलेज तक पहुंच गई थी। जिला प्रशासन के अनुसार, तीसरी सोमवारी को लेकर शनिवार से फिर भीड़ बढ़ेगी। बता दें कि दूसरी सोमवार पर 3 लाख 62 हजार से अधिक भक्तों ने जलार्पण किया था, जो एक रिकॉर्ड बन गया। उधर, बुधवार को उमस और गर्मी के कारण कांवरियों को परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर वाटर कैनन मशीन से कांवरियों की कतार पर शीतल जल का छिड़काव किया गया। इससे कांवरियों को गर्मी से राहत मिल रही थी ।
Deoghar Baba Mandir Me Der Lakh Bhagto Ne Budhwar Ko jala Avishek Ki
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.