GA4-314340326
बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था में सुधार को लेकर कार्तिकनाथ ठाकुर धरन पर
बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था में सुधार को लेकर कार्तिकनाथ ठाकुर धरन पर
Novbhaskar0
समर्थकों के साथ धरने पर बैठे कार्तिक ठाकुर।
Deoghar : बैद्यनाथ मंदिर की अव्यवस्था और पूजन के दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी के खिलाफ तीर्थ पुरोहित समाज मुखर होने लगा है। गुरुवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने बैद्यनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया और मंदिर की व्यवस्था में सुधार की मांग की है। कार्तिकनाथ ठाकुर ने जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर तीन दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो वीआईपी पूजा और शीध्र दर्शनम पूजा को पूरी तरह बंद कर देंगे। एक भी तीर्थ पुरोहित कूपन नहीं खरीदेगा तो शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था स्वतः बंद हो जाएगी। कार्तिक नाथ ठाकुर कहा कि बैद्यनाथ मंदिर में केवल वसूली का मुद्दा नहीं है। बल्कि मंदिर में चहुंओर अव्यवस्था का आलम है। बैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन और सुधार के लिए यह धरना है। शीघ्र दर्शनम हो या साधारण श्रद्धालुओं के लिए पूजा, सभी में गड़बड़ी है, जिसमें जल्द सुधार हो। धरना में तीर्थ पुरोहित मृत्युंजय पंडित, लड्डू बलियासे समेत कई लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.